- सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। सिटी पब्लिक स्कूल में सोमवार को सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कक्षा एक से लेकर 12 तक कक्षा के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों को प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने शील्ड,मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए खेलों में क्रिकेट,वॉलीबॉल, रस्साकशी,खो खो,कबड्डी व रेश आदि सभी खेलों में येलो हाउस ने बाजी मारी। जिसमें ग्रीन हाउस द्वितीय, रेड हाउस तृतीय व ब्लू हाउस चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कबड्डी व वॉलीबाल में रेड हाउस व क्रिकेट में ब्लू हाउस का दबदबा रहा। बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड में शाद इब्राहिम, आयुषी गुप्ता , अनुज, जानवी त्रिपाठी, खुशी व अर्जुन तथा उदयमान खिलाड़ियों अवार्ड में अर्जुन सिंह व खुशी पटेल को मिला। विजेता खिलाड़ियों के सभी कप्तान में अनंत माणि, कृष्णा, ज्तोतसना, ज्वायसोनी, शिवम विश्वकर्मा, शगुन सिंह, शिवांश, समृद्धि, जानवी, सृष्टि श्रीवास्तव, मो.राहिल, प्रियांशी, सोनाक्षी सिंह, आर्य केसरी, रूकसार व अनुज आदि को विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता व शिवचंद तिवारी ने संयुक्त रूप से शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चारों हाउस प्रभारी में इंद्रजीत यादव, स्पना, प्रज्ञा सिंह, सुमन पांडे, नेहा सिंह, नेहा त्रिपाठी, शुभा मिश्रा व प्रभा केसरी आदि को उत्कृष्ट के लिए सम्मानित हुए। रेफरी कमलेश भार्गव, नीरज मिश्रा व सरोज बिन्द तथा कोच रंजीत गुप्ता ने निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्रा, सुभाष मिश्रा, अभिषेक तिवारी, अजीत सिंह, जगत यादव, प्रीति जायसवाल व ज्ञान आदि लोग मौजूद रहे।