- गांव के ही तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, पीड़ित परिवार भयभीत

जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बेहड़ा ग्राम में युवक का अपहरण कर मारपीट फेंकने का मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त ग्राम निवासी निखिल शुक्ला पुत्र ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने बताया कि अपने मकान से 1 किलो मीटर दूरी पर स्थित महावीर मन्दिर पर शाम को लगभग 5 बजे पूजा-पाठ हेतु दिया जलाने गया था, कि गांव के ही तीन लोग व चार अज्ञात लोग चार पहिया व दो पहिया वाहन से आए और जबरदस्ती कर उठाने लगे। निखिल ने जब उनका विरोध किया तो असलहा सटा कर जबरदस्ती अपहरण कर गाड़ी में भर लिया गया और मारते-पिटते हुए मोढ़ैला के तरफ़ भागने लगे। पीड़ित निखिल जब गाड़ी में से चिल्लाने लगा तो मारने-पीटने के बाद निखिल को गाड़ी से फेंक कर भाग गए। किसी तरह से प्रार्थी अपनी जांन बचाकर घर आया, और परिजनों को आप बीती सुनाई। मौक़े से ही डायल-112 नम्बर पर फोन किया। मौके पर पुलिस पहुंचीं तहकीकात करने के बाद उपरोक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना-केराकत में भेज दिया। निखिल व निखिल के परिवार के लोग थाना केराकत में प्रथम सूचना दर्ज कराने गये, लेकिन पाँच दिन लगातार दौड़ाया गया और मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एसपी जौनपुर के यहाँ अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचे तो उन्होने क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करने के बाद पीड़ित का मुकदमा पाँच दिन बाद दर्ज किया गया। जबकि अपहरणकर्ता खुले आम घुम रहे हैं, जिससे पीड़ित में दहशत का माहौल बना हुआ है। आरोप के है कि अपहरणकर्ताओं के मारने की धमकी से पीड़ित का पुरा परिवार भयभीत है, तथा भविष्य में बड़ी घटना घटने की आशंका है।