Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeअपना जौनपुरJaunpur News : 20 दिसम्बर को दोबारा होगी मतगणना

Jaunpur News : 20 दिसम्बर को दोबारा होगी मतगणना

जौनपुर धारा,जौनपुर। न्यायालय ने जिला पंचायत सदस्य वार्ड 8 पाराकमाल के मतों की दोबारा गणना कराने का आदेश दिया है। 20दिसंबर को फिर से मतों की गिनती की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वार्ड संख्या आठ की मतगणना को लेकर न्यायालय में चुनौती दी गई थी।

पारा ग्रामपंचायत की मतगणना में धांधली को लेकर पाराकमाल गांव निवासी प्रत्याशी मौलाना मतिउद्दीन ने न्यायालय में मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए मतों की निष्पक्ष तरीके से फिर से गणना कराने की मांग की थी। इसे लेकर अपर जिला जज चतुर्थ ने निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से पाराकमाल के 25बूथों की दोबारा मतगणना का आदेश दिया। इसमें पाराकमाल, हाजी रफीपुर, अरंद, अशरफपुर उसराहटा, आर्यनगर कला, डांडसौली, सैद गोरारी ग्रामसभा शामिल हैं। बीडीओ शाहगंज सोंधी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 20 दिसंबर को पारा न्याय पंचायत की दोबारा मतगणना ब्लॉक मुख्यालय के मीटिंग हॉल में कराई जाएगी। वार्ड के सभी 13 प्रत्याशियों को सूचना भेजी जा रही है। 20 दिसम्बर को 25 मतदान स्थलों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए पांच टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, तीन गणना सहायक नियुक्त रहेंगे। मतगणना को निष्पक्ष रखने के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

Share Now...