जौनपुर धारा, जौनपुर। एक्शन ऐड एसोसिएशन इण्डिया द्वारा जनपद के महाजन अली को सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने व वंचित समुदाय को मुख्य धाराओं में जोड़ने पर नेशनल स्तर पर, विश्व युवा केंद्र दिल्ली में बेस्ट वर्क अवार्ड से सम्मानित किया गया। एक्शन ऐड एसोसिएशन इंडिया के 22राज्य और पूरे भारत के सभी राज्यों में सामाजिक मुद्दों पर समाजिक रुप से पिछड़े वर्ग, गरीब, कमजोर, पिछड़े और वंचित समुदाय को मुख्य धाराओं से जोड़ने का कार्य कर रहा है। ताकि समाज का हर एक गरीब, कमजोर व पिछड़ा व्यक्ति समाज की मुख्य धारा से जुड़ते हुए सम्मान पूर्वक जीवन जी सके। एक्शन ऐड एसोसिएशन इंडिया द्वारा 22 राज्यो से आए मानव अधिकार रक्षकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। भरतलाल ने मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डाला और भारत की सभ्यता का विरासत में, सहानभूति, करुणा और बंधुत्व के मूल्यों की सराहना की। समाज की लड़ाई देश भर में सक्रिय भूमिका निभा रहे, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए, उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि एनएचआरसी उन सभी मानवाधिकार रक्षको के साथ खड़ा है जो समाज में समानता और न्याय को लेकर प्रतिबद्ध है। महाजन अली द्वारा बताया गया कि आज इस अवॉर्ड का असली श्रेय खालिद चौधरी, फराज अहमद, मानविका मेरे माता पिता और तमाम मेरे उन गुरुजनों और साथियों को जाता है। जिन्होंने हमेशा मुझे मार्गदशित किया है, और जीवन में हमेशा सिखाने व आगे बढ़ने का मौका दिया है। देशभर से आए 200से अधिक मानवाधिकार कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
Jaunpur News : सामाजिक कार्यकर्ता महाजन को दिल्ली में किया सम्मानित
