Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरJaunpur News : समाजवादी मजदूर सभा की मासिक बैठक हुई संपन्न

Jaunpur News : समाजवादी मजदूर सभा की मासिक बैठक हुई संपन्न

जौनपुर धारा,जौनपुर। समाजवादी मजदूर सभा की मासिक बैठक जौनपुर कलेक्ट्रेट के सामने अर्जुन भवन में आयोजित किया गया।इस अवसर संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहकर समाज में दबे कुचले वर्ग व मजदूरों की समस्याओं पर अपने अपने विचार रखें। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.अमित यादव ने अपने सम्बोधन में संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। अमित यादव ने मौजूदा सरकार की नीतियों का विश्लेषण करते हुए कहा कि ये सरकार चंद उद्योग पतियों के फायदे का काम कर रही है। मजदूर, किसानों तथा युवाओं के तकलीफों के बारे में जरा भी चिंतित नहीं है। सरकारी दफ्तर के हर एक विभाग अनेक पद खाली है। लेकिन सरकार नियुक्ति पर ध्यान नही दे रही है। उन्होने कहा कि योगी सरकार फायर ब्रिगेड में तमाम संसाधन अत्याधुनिक गाड़ियां एवं अन्य महंगे अग्नि शमन यंत्र कमीशन के लिए खरीद लेती हैं, लेकिन उसको चलाने वाले ड्राइवर एवं अन्य विशेषज्ञों की नियुक्ति नहीं करती। अग्नि शमन विभाग में निदेशक और संयुक्त निदेशकों की सभी पद रिक्त हैं, और उन्होंने कहा कि अगर कहीं आगजनी की कोई बड़ी घटना हो गई तो उससे निपटने में दिक्कत ज्यादा आती है। इस दुर्घटना से होने वाली जान माल के नुकसान की जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी। जिला अध्यक्ष ने सभी विधानसभा अध्यक्षों से कहा कि जल्द से जल्द विधानसभा कार्यकारिणी घोषित करें तथा हर माह के 5 तारीख को विधानसभा की मासिक बैठक होगी। मासिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने किया। प्रदीप यादव मनीष शर्मा अजय यादव बीरेंद्र अहमद कासिम मो अजीम जे के निषाद इंद्रेज मेंहदी लाल अरविंद यादव अमरनाथ सेठ अनीस खान आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव मंजय कन्नौजिया ने किया।

Share Now...