जौनपुर धारा, बदलापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में स्थित श्रीबजरंग पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस पर स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय वीरपालपुर में स्वच्छता अभियान चलाया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर की सफाई कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान इंदु यादव, उपेंद्र यादव, प्रधानाध्यापिका आरती, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जैनेंद्र कुमार तिवारी, प्रदीप तिवारी, रीमा यादव और स्वाति अग्रहरि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तान्या मिश्रा, निवेदिता उपाध्याय, आकांक्षा गुप्ता और साक्षी तिवारी ने सुंदर गीत प्रस्तुति दी। शिविर में ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया गया और स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया गया।
― Advertisement ―
Jaunpur News : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान
