Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरJaunpur News : मुठभेड़ के दौरान अंतरजनपदीय चोर को पैर में लगी...

Jaunpur News : मुठभेड़ के दौरान अंतरजनपदीय चोर को पैर में लगी गोली

जौनपुर धारा, जौनपुर। लाइन बाजार थाना व शहर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार की आधी रात में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर कजगांव अंडरपास पुलिया के निकट मुठभेड़ के दौरान अंतरजनपदीय चोर को पैर में गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तारी का दावा किया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस व लगभग साढ़े 28हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा बताई गई कहानी के अनुसार लाइनबाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह को सुराग मिला कि चोरी की साजिश के तहत कुछ अन्तर जनपदीय चोर कजगांव अंडरपास पुलिया के समीप जुटने वाले हैं। उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसी बीच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र भी टीम के साथ लाइन बाजार पहुंच गए। संयुक्त टीम ने अंडरपास पुलिया के निकट घेराबंदी कर ली। करीब एक बजे संदिग्ध युवक आता दिखा। रुकने का संकेत देने पर पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। वह दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल होकर गिर गया। उसकी शिनाख्त वाराणसी के फूलपुर के बरहीं कला निवासी राज कुमार वेनवंशी के रूप में हुई। आरोपित के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस व चोरी के सामानों की बिक्री से मिले 28,520 रुपये बरामद हुए। पुलिस कस्टडी में आरोपित का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पूछताछ में उसने गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के नाम बताए हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। राज कुमार वेनवंशी के विरुद्ध लाइन बाजार में तीन, जबकि जलालपुर थाना में एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में राज कालेज पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव, एसआइ अरविंद कुमार यादव, सत्यवीर यादव, हेड कांस्टेबल भाईलाल भाईलाल सोनकर, दीपक सिंह भृगुवंशी, उमेश यादव, कांस्टेबल कुंवर अविनाश सिंह, शुभम सिंह व विजय प्रकाश रहे।

Share Now...