जौनपुर धारा, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम्ा की उपस्थिति में जौनपुर के रोड कटिंग के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट, सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा मार्गों की कटिंग कर उनका रेस्टोरेशन नहीं किया जा रहा है, इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने जानकारी लेते हुए विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय/ग्रामीण) को निर्देशित किया है कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही मार्गों को रि-स्टोर करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आदेशों के उल्लंघन की दशा में संबंधित के विरुद्ध वित्तीय उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए वसूली की जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा जल निगम के अधिशासी अभियन्ता एवं उनके ठेकेदारों को मार्गों की कटिंग की सूची उपलब्ध करायी गयी। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अभियन्ताओं एवं कार्यदायी संस्था को उक्त बैठक के संबंध में पुनः आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय/ग्रामीण), राष्ट्रीय राज्यमार्ग के अधिशासी अभियन्ता, नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत, मण्डी परिषद, सिंचाई विभाग के अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
Jaunpur News : मार्गों की कटिंग कर उनका रेस्टोरेशन करें अधिकारी : डीएम

Previous article