जौनपुर धारा, जौनपुर। आगामी 17 से 24 दिसंबर 2024 तक होने वाले निपुण आकलन के मद्देनजर डायट सभागार कक्ष संख्या एक बिंदु में डीएलएड प्रशिक्षुओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। डायट में अध्ययनरत डीएलएड छात्र-छात्राओं को निपुण विद्यालय आकलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बीएसए डॉ.गारखनाथ पटेल ने विगत वर्ष 2023-24में निपुण विद्यालय आकलन में प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में आने पर बधाई देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि अबकि बार जनपद जौनपुर प्रदेश में टाप फाइव में आयेगा। डीएलएड छात्र-छात्राओं को पूरी निष्ठा से आकलन करने हेतु प्रेरित किया साथ ही बताया कि इस आकलन के आधार पर ही निपुण विद्यालय घोषित किया गया जायेगा। उन्होने डीएलएड छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने बेहतर भविष्य के लिए आप सभी सही संगत, लगन एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट ने डॉ.विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के चयनित कुल 1247परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 1-2में अध्ययनरत्ा विद्यार्थियों का आकलन निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से निर्धारित रोस्टर के अनुसार दिनांक 17 से 24 दिसम्बर तक किया जा रहा है। रोस्टर के अनुसार कुल 160 डीएलएड प्रशिक्षुओं की टीम में कुल 320 प्रशिक्षु आकलन का कार्य पूर्ण करेंगें। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ.विनोद कुमार शर्मा, डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र, अमित, डीसी प्रशिक्षण विशाल कुमार, एसआरजी कमलेश एवं अजय मौर्य उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...