Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरJaunpur News : पीयू में अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह मना

Jaunpur News : पीयू में अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह मना

विभिन्न प्रतियोगिताओं किया गया आयोजन जौनपुर धारा, जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर 18 से 25 दिसम्बर 2024 के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में सोमवार को  आर्यभट्ट सभागार रज्जू भइया संस्थान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर एक कार्यशाला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘अटल जी एवं सुशासन’ भाषण प्रतियोगिता, विषय अटल जी एवं सुशासन एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.नितेश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल जी केवल एक राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि देश के लिए समर्पित एक प्रेरणास्रोत थे। उनकी दूरदर्शिता, ओजस्वी वाणी, और नेतृत्व ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने सदा देशहित को प्राथमिकता दी और राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। कार्यक्रम समन्वयक रासेयो डॉ.राज बहादुर यादव ने कहा कि अटल जी के विचार और उनका नेतृत्व आज भी हमें प्रेरणा देता है। वे हमें सिखाते हैं कि कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और साहस से काम लेना चाहिए। आज हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँगे और उनके सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान देंगे। डॉ.विजय प्रकाश सिंह, डॉ.मनोज कुमार दुबे एवं डॉ.अजीत कुमार मिश्रा ने भी अटल जी पर अपना विचार व्यक्त किए। काव्य, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के रूप में डॉ.मनोज कुमार दुबे, डॉ.अजीत कुमार मिश्रा, राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज एवं डॉ.विजय प्रकाश सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज,  डॉ.अवधेश कुमार मौर्य, शिया डिग्री कालेज, डॉ.सोमारूराम, बायलसी पीजी कॉलेज, डॉ.सिकंदर यादव, डॉ.श्याम प्रकाश उपस्थित रहें। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी यादव, नूरुद्दीन खां गर्ल्स पीजी कालेज मल्हनी, द्वितीय स्थान रिया सिंह, सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर, तृतीय स्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिनव कीर्ति पांडेय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर, द्वितीय स्थान आफताब, टीडी पीजी कालेज जौनपुर तृतीय स्थान हिमांशु विश्वकर्मा, डॉ.राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय शाहगंज, जौनपुर प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव जायसवाल, सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर, द्वितीय स्थान सुमित सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर, तृतीय स्थान सौम्या सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज जौनपुर प्राप्त किया। संचालन स्वयंसेवक सुमित सिंह एवं अभिनव कीर्ति पांडेय ने किया। अतिथियों का स्वागत नोडल अधिकारी डॉ.शशिकांत यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ.श्याम कन्हैया सिंह, डॉ.मनोज कुमार पांडेय, डॉ.चंदन सिंह, हर्ष यादव, एकता मिश्रा, स्नेहा मिश्रा, प्रियांशी मौर्या तथा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

Share Now...