Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

विभागीय लड़ाई में खुल गई पोल

जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत निगम कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। निगम...

E-Paper 24-12-2024

Homeअपना जौनपुरJaunpur News : परिवर्तन समाज पार्टी की बैठक में लोगों ने ली...

Jaunpur News : परिवर्तन समाज पार्टी की बैठक में लोगों ने ली सदस्यता

जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। रविवार शाम नगर में परिवर्तन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल प्रकोष्ठ आलोक कुमार साहू के आवास पर पार्टी की सदस्यता व बैठक संपन्न हुआ। जिसमें लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और उन्हें जिम्मेदारी दी गई व शिक्षा व्यवस्था, समानता और एकता की नीति पर चलने की बात कही गई। बैठक में मुख्य अतिथि परिवर्तन समाज पार्टी राष्ट्रीय महासचिव श्रीकृष्णा साहू रहे। मुख्य अतिथि ने जोर देते हुए कहा कि पार्टी एकता समानता और शिक्षा व्यवस्था पर लड़ाई लड़ेगी, क्योंकि यह सभी के लिए बेहद जरूरी है। इसी क्रम में सभी पदाधिकारियों ने पार्टी के विचारों और मजबूती पर बल दिया। जहां बैठक में लालता प्रसाद, संजय कुमार साहू, अनिल कुमार साहू, जगदीश साहू प्रभाशंकर साहू, चंद्रिका प्रसाद साहू, ऋषभ साहू सहित लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। वहीं रामनारायण साहू को नगर व विधानसभा संयोजक एवं श्रीकांत गुप्ता को जिला प्रभारी चुना गया। संयोजक एवं पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शिव गोविंद साहू ने जल्द ही विधानसभा कमेटी गठन करने की बात कही। जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू ने शाहगंज सहित जिले की विधानसभा कमेटी गठन करने की घोषणा की। पार्टी ने अगली बैठक 5 जनवरी को लखनऊ में होने की घोषणा की और इस बैठक में राष्ट्रीय परिषद के गठन के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार साहू ने सभी लोगों से बैठक में भाग लेने की अपील की। बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता धर्मचन्द गुप्ता ने किया। अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे आलोक कुमार साहू ने कहा कि आईटी सेल का विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा और उन्होंने आए हुए अतिथियों और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन मन्त्री गंगा प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवन्त गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू, प्रदेश महासचिव मुन्नालाल साहू, प्रदेश संगठन मन्त्री राम आसरे साई, जिला अध्यक्ष महेन्द्र साहू एवं जिला सचिव प्रदीप मौजूद रहे।

Share Now...