जौनपुर। भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारतीय संविधान को लागू करने वाले संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती मनाई गयी। नवागत जनपद न्यायधीश अनिल कुमार वर्मा, जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओें को सम्मानित किया गया। सम्बोधित करते हुए नवागत जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि वादकारियों को न्याय सुलभ कराने में बार और बेंच में सामन्जस्य आवश्यक है। बिना आपसी सामन्जस्य से वादकारियों को सुलभ न्याय मिल पाना सम्भव नहीं है। उन्होंने अधिवक्ता समुदाय का आह्वाहन करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज पर वादकारियों का बहुत बड़ा विश्वास होता है। अधिवक्ता समाज को चाहिए कि वह वादकारियों के इस विश्वास पर अपनी कार्यकुशलता से खरा उतरे। जिलाधिकारी ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा करने वाले उन्होंने नव स्वतंत्र राष्ट्र को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई डॉ.राजेंद्र प्रसाद की आज जयंती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग और न्यायपालिका एक दूसरे के पूरक है, दोनो की मंशा एक ही होती है कि निर्दोष को सजा न मिले और दोषी सजा से बच न पाये। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह का समन्वय रखने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र, डीपी सिंह, बृजनाथ पाठक, रमेश चन्द्र उपाध्याय, हिमांशु श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश दुबे, बृजेश निषाद, अतुल श्रीवास्तव, विनय उपाध्याय, अरुण कुमार सिन्हा, नरेंद्र सिंह, मंजीत कौर, अश्वनी मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्र, आनन्द आदि अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण व न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित थे।
― Advertisement ―
Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...