Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरJaunpur News : डम्पर की चपेट में आने से बाईक सवार की...

Jaunpur News : डम्पर की चपेट में आने से बाईक सवार की हुई मौत

  • पूर्वांचल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के पास हुई घटना

जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विद्यालय  पुलिस चौकी के पास डम्पर की चपेट में आने से बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। उधर डम्पर सकालु यादव के घर में घुसा, जिससे काफी लोग बाल बाल बच गए। परिजनों ने मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार करंजाकला के निवासी पूर्व प्रधान जंग बहादुर यादव का 26वर्षीय पुत्र अरविन्द कुमार यादव शहर से कामकाज निपटाकर बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के समीप पहुंचा था कि जौनपुर शाहगंज मार्ग पर शाहगंज की ओर से आ रही डंपर का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे उलटी दिशा में आकर बुलेट मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारते हुए डंपर सकालु यादव के घर में घुस गई। घर में मौजूद आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए। डम्पर में बुलेट फंसकर छात्रिग्रस्त हो गया और अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल हुआ। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान लोगों ने आनंन फानन में घायल अरविंद यादव को जिला अस्पताल लेकर जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने अरविन्द को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक फसता देख मौके से फरार हो गया। सूचना लगते ही पुलिस पहुंच गई और ट्रक को कब्जे में ले लिया। उधर पूर्व प्रधान पुत्र की मौत की खबर लगते ही घर पर कोहराम मच गया और भारी संख्या में जुट गए। गांव में मातम पसरा हुआ है।

Share Now...