जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के बबुरा गाँव से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की दोपहर लगभग करीब साढ़े बारह बजे ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी सूचना मालगाड़ी चालक ने श्रीकृष्णा नगर स्टेशन अधीक्षक को दिया। स्टेशन अधीक्षक ने सम्बंधित विभाग को सूचना देते हुए ट्रैक साफ़ करवाया। जिसके बाद मालगाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हुई। सूचना पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खबर संकलक तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाया।
― Advertisement ―
Jaunpur News : कक्षा 8 पास वालों के लिये नौकरी का सुनहरा अवसर
जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र.के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर में 26 दिसम्बर...