जौनपुर धारा, जौनपुर। रविवार को बलिया से लेकर बाराबंकी तक 15जिलों के आईपीएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं। इनमें अंबेडकरनगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ का नाम भी शामिल है, जिनको जौनपुर जिले का एसपी बनाया गया है। डॉ.कौस्तुभ 2015बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह इससे पहले महराजगंज, वाराणसी, सोनभद्र, गोरखपुर और संत कबीर नगर के एसपी रह चुके हैं। डॉ.कौस्तुभ की गिनती ईमानदार और तेजतर्रार अफसरों में होती है। शांत नजर आने वाले डॉ.कौस्तुभ ने एसपी रहते कई घटनाओं में अपराधियों को जेल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, साथ ही कई मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया। एसपी रहते उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ ही बेगुनाहों को जेल जाने से बचाने में भी कोई कोताही नहीं बरती। यही नहीं दागदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया। डॉ.कौस्तुभ ने जुलाई 2019 में गोरखपुर में एसपी सिटी के रूप में कार्यभार संभाला। करीब डेढ़ साल के कार्यकाल के बाद उन्हें संतकबीरनगर में एसपी के पद पर तैनात किया गया। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद वह अंबेडकरनगर के एसपी बने, अब उनको जौनपुर जिले की कमान सौंपी गई है।
― Advertisement ―