आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कराया
जौनपुर धारा, जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के उदपुर घाटमपुर के रहने वाले साहिल सिंह की बीते 14नवम्बर को कार सवार दबंगो ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक युवक की मां योगिता सिंह की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। बुधवार को पुलिस ने बताया कि साहिल हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर दाऊदपुर गांव में स्थित नाले के पास से अभियुक्त अनुराग उर्फ अन्नू सिंह के द्वारा आलाकत्ल एक नुकीला लोहे की छड़, अभियुक्त जतिन सिंह के निशानदेही पर आला कत्ल एक लोहे की राड़ एवं अभियुक्त अनुज सिंह उर्फ विक्की के निशादेही पर एक हाकी बरामद करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।