- सरायख्वाजा के नरौली गांव की घटना
- पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी
जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा के नरौली गांव में रविवार शाम एक किशोरी का शव घर के एक कमरे में फांसी के फंन्दे झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जूट गई है। नरौली गांव निवासी राजदेव गौतम की 17वर्षीय पुत्री करीना घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनो के मुताबिक रविवार शाम मृतका के माता पिता घर से दो सौ मी.दूर स्थित खेत की फसल देखने गए थे, इसी दौरान घर में अकेला पाकर किशोरी ने घातक कदम उठा लिया। घर में मौजूद साङी के सहारे पंखे पर फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। शाम करीब सात बजे जब परिजन घर पहुंचे तो युवती के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आसपास के लोगो ने आवाज दी लेकिन कुछ पता नही चल सका। परिजनो को किशोरी के सोने की आशंका हुई, लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों में चर्चा का विषय बन गया। थोड़ी देर बाद लोग एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी स्थानी पुलिस को दे सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरीके से दरवाजा को तोड़ा, तो देखा किशोरी का शव फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को उतरवाया और कार्यवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। परिजनो से पूछताछ की, लेकिन घटना का कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया शव को कब्जे में लिया गया है, कमरे से किसी भी तरह की सुसाइड नोट या घटना से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की पड़ताल की जा रही है।