जौनपुर धारा,जौनपुर। ज़िलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र सिंह ने अपने आवास पर आर्गेनिक तरीके से उगी सब्ज़ियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल के माध्यम से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों हेतु दिया। ज़िलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बच्चों में ताज़ी हरी सब्जियों के प्रति जिज्ञासा पैदा करने के लिए व बताने के लिए कि सब्जियों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनके सेवन से सेहत को कई फ़ायदे होते हैं। इस स्िालसिले में पूर्व में भी प्रयास किये जा चुके हैं। इसके लिएअपने शासकीय आवास पर ताज़ी सब्ज़ियों जैसे फूलगोभी, बैंगन, पत्तागोभी, टमाटर, मटर, मेथी-साग, पालक आदि को आर्गेनिक तरीके से उपजाया। सब्ज़ियों के अतिरिक्त पनीर, बिस्किट आदि खाद्य सामग्री भी बच्चों के लिए दी गई। उन्होंने अन्य सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह भी स्वयं कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करें और वहां के बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ हरी साग सब्ज़ियों के प्रति भी प्रेरित करें।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Jaunpur News : ऑर्गेनिक ढंग से उगी सब्ज़ियों के माध्यम से किया प्रेरित

Previous article