Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरJaunpur News : अपनी आस्तीन चढ़ाओ और आज एक जीवन बचाओ :...

Jaunpur News : अपनी आस्तीन चढ़ाओ और आज एक जीवन बचाओ : डॉ.संदीप मौर्या

  • शिवांश ब्लड बैंक में आयोजित किया रक्तदान शिविर
  • रक्तदान महादान रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाये
  • दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

जौनपुर धारा, जौनपुर। लायन्स क्लब ने लक्ष्मी हेल्थकेयर सेंटर कुत्तुपुर तिराहा में खुले शिवांश ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजन किया। जिसमें निदेशक डॉ.संदीप मौर्या सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। डॉ.संदीप मौर्या ने कहा कि ब्लड की बढ़ती ज़रुरत को देखते हुए शिवांश ब्लड बैंक खोला गया है। इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने जिले में रक्तदान जागरुकता के लिए काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं से अपील किया कि रक्तदान करके रक्त संग्रहण में सहयोग प्रदान करें। जिससे रक्त की आकस्मिक ज़रुरत पर किसी की जान बचाई जा सकें। डॉ.चन्द्रकला मौर्या ने कहाकि रक्तदान का महत्व हमें उस वक्त समझ आता है, जब कोई अपना प्रियजन अस्पताल में रक्त के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्त का महत्व समझ में आता है। जब रक्तदान का इतना अधिक महत्व है और हमें इसका कोई नुकसान भी नहीं होता। इसके पूर्व संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर और कोई दान नहीं होता है। रक्तदान से जरूरत व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है। इस अवसर पर डॉ.संजीव मौर्य, राम कुमार साहू, सुशील अग्रहरि, योगेश साहू, राकेश यादव, उदय प्रताप, रिशु मौर्य, आरती गौतम, चन्दन, रविन्दु मौर्य, निर्मल, अकरम सेठ, डॉ.दिनेश कुमार, सौरभ कुमार, सुधांशु गुप्ता, साहिल यादव, मोहम्मद फैसल, दिलशाद, राजीव कुमार, अमरदीप समेत दो दर्जन लोगो ने रक्तदान किया।

Share Now...