जौनपुर धारा,जौनपुर। लाइनबाजार क्षेत्र के सलखापुर गांव में बुधवार की शाम को विद्युत शार्ट सर्किट से 90हजार रुपये नगदी सहित लाखों रुपये का सामान जल गया। गांव के लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। ऊक्त गांव निवासी लालबहादुर निषाद उर्फ लाला निषाद के घर मे अचानक विद्युत शार्ट सर्किट हो गयी। आग की चिंगारी ने पहले पतरे के साथ रखे हुए मड़हे में आग लग गयी, देखते-देखते पतरे का मकान भी जलने लगा। आग से घर मे रखा 90हजार रुपये नगद, सोने की चैन, अंगूठी, कपड़े, सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। गांव में आग लगने की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्राम प्रधान ने घटना जी सूचना लेखपाल को दिया। उधर अपना सब कुछ आग से गवां चुके लाला निषाद के परिवार का रोकर बुरा हाल है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Jaunpur News : रिहायशी मकान में लगी आग, नगदी सहित लाखों का सामान जला
