जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अतरौरा ग्राम निवासी राधेश्याम सेनापुर मार्ग से होकर किसी आवश्यक कार्य हेतु जा रहे थे आरोप है कि रास्ते में रामजीत पुत्र लल्लन ने रोक लिया इतने में चार अज्ञात नकाबपोश लोगों ने लोहे की रॉड व बाँस से बुरी तरह से पीटने लगे। जिससे गंभीर चोटें आ गई चोटों की गंभीरता को देखते हुए लालगंज के निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। पीड़ित की पत्नी अनीता ने कोतवाली पहुंच नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करते रहते है गुरुवार को मेरे पति अपने खेत में गन्ना की सिंचाई कर रहे थे कि उपरोक्त द्वारा मौके पर पहुंच भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जिसकी सूचना डायल-112 पर दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को थाने बुलाई। वहीं पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।
― Advertisement ―
सात कॉलोनियों में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों का पलायन शुरू
वाराणसी। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। पानी अब तेजी से शहर की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़...
Jaunpur News : युवक को पीटकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
