Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
Homeअपना जौनपुरJaunpur News : बन्द रहेंगी शराब का दुकानें

Jaunpur News : बन्द रहेंगी शराब का दुकानें

जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने समस्त थोक एवं फुटकर बिक्री अनुज्ञापी, देशी-शराब, विदेशी-मदिरा, बीयर, भॉग, ताड़ी एवं सी.एल.2, एफ.एल.2/2बी, मॉडलशाप, समिश्रबार को अवगत कराया है कि संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम1910 में दिए गये प्राविधानों के क्रम में अनुज्ञापन की शर्तों में उल्लिखित है कि 26 जनवरी (गणतन्त्र दिवस) के अवसर पर समस्त आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रखा जाए। उक्त के अनुपालन में समस्त अनुज्ञापियों को निर्देशित किया जाता है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भाँग, ताड़ी की दुकानों एवं सी.एल.2, एफ.एल.2/2बी, मॉडलशाप तथा समिश्र बार के अनुज्ञापन बन्द रहेगें। उक्त बन्दी हेतु कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

Share Now...