- संदहां निवासी भूपेंद्र सिंह की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र संदहां गांव में बुधवार की रात को गांव में अखंड रामायण कार्यक्रम भोजन करके घर आ रहे व्यक्ति की तीन सौ मीटर दूर हमलावरों ने लाठी, डंडे और शराब की बोतलों से उनके सिर पर वार किए जिसमें मौके पर मौत हो गई। बता दें कि संदहां गांव निवासी भूपेंद्र सिंह 45वर्ष पुत्र स्व.शंकर सिंह गांव में आयोजित अखण्ड रामायण कार्यक्रम से भोजन करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी, डंडे और शराब की बोतलों से उनके सिर पर वार किए, जिससे भूपेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह और पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल जुट गये। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, वहीं मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए साक्ष्य जुटाने पर जोर दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आला कत्ल भी बरामद हुआ है।
तीन को किया गिरफ्तार
सरायख्वाजा पुलिस ने अभियुक्त गामा बिन्द उर्फ विकास पुत्र स्व.फूलचन्द बिन्द उम्र करीब 21 वर्ष, अमित विन्द पुत्र तेजू विन्द उम्र करीब 19वर्ष, दीपक यादव उर्फ विलयी पुत्र गुल्लू उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया। उक्त टीम ने प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, उनि.रामविलास, हे.का.वीरेन्द्र यादव प्रथम, शशिप्रकाश सिंह, सोनू यादव, मनोज कुमार शामिल रहें।