जौनपुर धारा,जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्रीन लैण्ड पेट्रोल पम्प कटघरा आशियाना कालोनी के तरफ जाने वाले गली के पास से धारा 303(2) के आरोपी की गिरफ्तारी की गई। वहीं मोटरसाइकिल के बरामदगी के आधार पर बढोत्तरी धारा 317(2) में श्याम सुन्दर तिवारी पुत्र राजनारायण तिवारी निवासी रमनेयपुर थाना खुटहन के पास से की गई। गिरफ्तारी टीम में उनि.सुनील यादव चौकी प्रभारी सरायपोक्ता, हेका.अवनीश दुबे, हेका.अमित गुप्ता, का.विनय सिंह शामिल रहें।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Jaunpur News : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार

Next article