जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। नगर के मोहल्ला दर्जियान निवासी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डिप्टी एसपी डॉ.जाहिर अख्तर को नई दिल्ली में स्थित भारत मण्डपम सभागार में आपराधिक मामलों की उत्कृष्ट जांच करने पर भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा (केंद्रीय गृह मंत्री पदक) से पुरस्कृत किया गया। जिसमें तीन हजार सीबीआई अधिकारियों में 14 लोगों को पुरस्कृत किया गया। जिनमें जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर से सीबीआई डिप्टी एसपी डॉ जाहिर अख्तर शामिल रहे। गौरतलब है कि 50से अधिक आपराधिक मामलों में सोनभद्र में 20करोड़ का कोयला घोटाला, सीएमओ रायबरेली द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में 12 करोड़ घोटाला, गाजियाबाद सिंडिकेट बैंक में 10करोड़ का घोटाला, सेंट्रल बैंक में होम लोन में 50 करोड़ का प्रâॉड, लिक में 8करोड़ का घोटाला व पोक्सो एक्ट में बांग्लादेश, कनाडा, ब्रिटेन जैसे लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से यौन शोषण मामला समेत बैंक, रेलवे, एलआईसी व ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड कंपनियों के जैसे आदि अधिकारियों को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने जैसे आपराधिक मामलों में उत्कृष्टता से जांचकर सीबीआई स्पेशल कोर्ट में दाखिल किया। ऐसे कई बेहतर काम को लेकर सीबीआई के डायरेक्टर ने डिप्टी एसपी डॉ जाहिर अख्तर को बेस्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर से भी सम्मानित किया गया। भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों में इंजी.उमाशंकर गुप्ता, डॉ.इलियास अहमद, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, रंजीत भोजवाल, राजू सिंह राणा, राजकुमार नेता, मृत्युंजय पांडे, शिवप्रसाद मिश्र, वरुण गुप्ता, राकेश जायसवाल, प्रदीप ऊमरवैश्य, घनश्याम गुप्ता, मनीष भोजवाल, विक्की गुप्ता व राजीव जायसवाल आदि क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी।
― Advertisement ―
चोरी का सामान सहित पांच शातिर धराए
तीन अलग-अलग गांवों में चोरी की घटना को दिया था अंजामजौनपुर धारा, खुटहन। भटपुरा गांव के मोड़ के पास से पुलिस ने बुधवार को...
Jaunpur News : केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित हुए सीबीआई डिप्टी एसपी जाहिर अख्तर
