Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरJaunpur News : इमरजेन्सी कक्ष में एसी व बेडशीट बदलने की दी...

Jaunpur News : इमरजेन्सी कक्ष में एसी व बेडशीट बदलने की दी हिदायत

  • अस्पताल परिसर का गम्भीरता से किया निरीक्षण, दिया निर्देश

जौनपुर धारा, जौनपुर। प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, पशुधन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन के.रविंद्र नायक द्वारा जिला अस्पताल तथा निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी के द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी कक्ष में एसी बदलवाने और डिस्पोजेबल बेड शीट लगवाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने रेडियोलाजी कक्ष में पहुचकर जानकारी ली कि प्रतिदिन कितने मरीजों का एक्सरे किया जाता है और स्टाफ के द्वारा रेडियेशन से बचने के लिए क्या उपाय किये जाते है। जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित टोल प्रâी नम्बर अद्यतन कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही एक्स-रे कराने आये पकंज और रीता देवी से ईलाज के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी के द्वारा डॉ.जितेन्द्र और डॉ.शशांक यादव से ओपीडी के सन्दर्भ में जानकारी ली। टेलीमेडिसिन कक्ष में जाकर डा.नवनीत यादव और डॉ.वैदेही सोनी से जानकारी ली कि प्रतिदिन कितने लोगो को टेली मेंडिसिन की सुविधा का लाभ दिया जाता है। दवा वितरण कक्ष में जाकर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि एक्सपायरी डेट की दवा नही होनी चाहिए तथा इससे सम्बन्धित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही एन्टी रेबीज और एन्टी वेनम इन्जेक्शन की उपलब्धता के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि उक्त इन्जेक्शन अस्पताल में अनिवार्य रूप से उपल्ब्ध रहे। डेंगू और डायरिय से पीड़ित मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी ली और निर्देश दिया कि नगर पंचायत और नगर पालिका के माध्यम से डायरिया और डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों को सैनेटाइज कराया जाये। इसके उपरान्त नवीन कारागार के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कारागार के मॉडल का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामग्री के संदर्भ में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्य मानक के अनुरूप तथा गुणवत्तापरक होना चाहिए। जो भी सामग्री निर्माण प्रक्रिया में प्रयोग की जा रही है उच्च गुणवत्ता के होना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, परियोजना निदेशक एसडीएम सदर सहित अन्य उपस्थित रहे। इसके पश्चात उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा पहुचकर पॉली हाउस, हाईटेक नर्सरी, मत्स्य पालन इकाई, मधुमक्खी पालन इकाई का निरीक्षण किया तथा हाईब्रिड पौधे लगाने, एरेटर लगाने के निर्देश दिये, उन्होंने सादनपुर गौशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चारागाह जमीन, भूसे की उपलब्धता, वेटेरीनरी यूनीट आदि के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए बीमार पशुओं की नियमित जॉच कराने, नैपियर घास बोने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने गो-पूजन किया तथा गाय को गुड़ और केला भी खिलाया।

Share Now...