Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeNews Channel#jaunpur #jaunpurDM–SP ने मस्जिदों के आसपास परखी व्यवस्था #newsupdate #namaz_news...

#jaunpur #jaunpurDM–SP ने मस्जिदों के आसपास परखी व्यवस्था #newsupdate #namaz_news #Namajiyon_se_ki



subscribe kare.
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@Jaunpurdhara?si=vxoVwT4DU0GEG89R

जौनपुर। अलविदा जुमा नमाज़ के मद्देनजर डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कहीं से भी कोई कमी ना रहे इसके लिए संबंधित हो निर्देशित किया। वही फुट पेट्रोलिंग करते हुए जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया। डीएम–एसपी ने मौलवी और उलेमा से वार्ता भी की। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए सम्बन्धित को आवश्यक आदेश–निर्देश दिये गये।
अलविदा जुमा की नमाज 5 अप्रैल को शहर की अलग–अलग मस्जिदों में अदा कराई जाएगी। अलविदा जुमा माहे रमज़ान का आखिरी जुमा होता है। अलविदा जुमा को लेकर मस्जिदों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।नमाज पढ़ने और नमाजियों के आने जाने वाले रास्तों पर साफ-सफाई कर लिया गया है। नगर स्थित अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, शेर मस्जिद, शिया जामा मस्जिद सहित तमाम जुमा मस्जिदों में गुरुवार को साफ सफाई की व्यवस्था की गई।अलविदा जुमा की नमाज के मद्देनजर डीएम–एसपी ने मस्जिदों में पहुंचकर वहां का हाल जाना। डीएम–एसपी ने अटाला मस्जिद पहुंचकर आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निर्देशित किया कि कहीं से भी किसी तरह की कोई कमी ना रहे। मस्जिदों और आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। शिया जामा मस्जिद में भी डीएम–एसपी ने नमाज पढ़ने और आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया। डीएम–एसपी ने नगर के मुख्य मार्गों पर फुट पेट्रोलिंग भी किया और लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया। इसके बाद जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक मीटिंग किया।
@JAUNPU @rolijaunpuriyacomedy @bitolijaunpuriyaa @jaunpurnama @jaunpur_news8080 @Jaunpurkinamaz @FansOfAzamgarh

source

Share Now...