Jaunpur News : सीटेट परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग करते एक अभ्यर्थी गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के एबीएस इण्टरनेशनल स्कूल में सीटेट परीक्षा के दूसरे दिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग करते एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक एबीएस इण्टरनेशनल स्कूल में बने परीक्षा केंद्र के अधीक्षक रोहित कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि सीटेट दूसरे दिन परीक्षा के दौरान कमरा नंबर-19 में अभ्यर्थी राकेश कुमार पुत्र रमाशंकर गौड़ निवासी भटनी जनपद देवरिया के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग करते पाया गया। पुलिस ने केंद्र अधीक्षक की तहरीर पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।
Jaunpur News : नाबालिक को भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
जौनपुर धारा, जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही अंकित गौतम ने उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। काफी खोजबीन करने के बावजूद भी कुछ पता नहीं चल सका। इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष सिंगरामऊ ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Jaunpur News : एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के कटहरी गांव से मारपीट के मुकदमा से संबंधित एक वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। एक संबंध में पुलिस प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए, बताया कि मारपीट के मुकदमा से संबंधित वारंटी अभियुक्त बबलू पुत्र रमापति निवासी ग्राम कटहरी थाना बदलापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।