Jaunpur News : ट्रेन पर चढ़ते समय गिरने से वृद्ध की मौत
जौनपुर धारा, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआघाट निवासी मिर्जा वसी हैदर उर्फ लाडले आयु 71वर्ष आज शनिवार की सुबह सिटी रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने के लिए महामना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ रहे थे। ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी थी। पैर स्लिप होने की वजह से वह गिर गए और वह ट्रेन के चपेट आगये और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके परिवार वालों ने बताया कि उनकी ओल्नगंज में प्रिंस वॉच हाउस की एक दुकान है। दुकान का माल लेने के लिए वह बनारस जा रहे थे। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। जीआरपी पुलिस शव कब्ज़े में लेकर ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया
Case Registered : अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
जौनपुर धारा,खुटहन। बनुआडीह गांव में प्रयागराज वाया शाहगंज मार्ग के नहर पुलिया के पास गत बुधवार की रात गन्ना लदी ट्रक की चपेट में आ जाने से मृत बाइक सवार युवक के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया। कब्जे में ली गई ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है।
उसरबस्ती गांव निवासी जोखूराम का 22वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गौतम शाम लगभग साढ़े पांच बजे किसी काम से बनुआडीह बाजार जा रहा था। उक्त पुलिया के पास सामने से आ रही ट्रक से धक्का लग गया। वह सिर के बल सड़क पर गिर बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को स्थानीय एक चिकित्सक को दिखाया। देखते ही चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी।
Case Registered : एसपी के आदेश पर दुराचार के प्रयास का केस दर्ज
जौनपुर धारा, खुटहन। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग संग दुराचार का प्रयास के मामले में घटना के तीसरे दिन पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा के आदेश पर थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
गांव निवासी नाबालिग की माता ने एसपी को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी 16 वर्षीय बेटी गत 3 दिसंबर की रात कमरे में सोयी हुई थी। उसी कमरे में उसके दो भाई भी सो रहे थे। रात लगभग 11बजे गांव के ही शुभम यादव चुपके से कमरे में घुस बेटी के साथ दुराचार का प्रयास करने लगा। उसके शोर मचा देने पर भाइयों की नींद खुल गई। वे उसे पकड़ने को लपके तो शुभम धमकी देते हुए भाग गया। आरोप लगाया कि घटना की नामजद तहरीर थाने पर दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाने पर तैनात सिपाही बृजमोहन उसकी तहरीर जेब में रख टालमटोल करते रहे। विवश होकर एसपी से गुहार लगानी पड़ी। तब जाकर कार्रवाई की गई।
Jaunpur News : बाइक चोरी के आरोपित के खिलाफ दर्ज हुआ केस
जौनपुर धारा, खुटहन। पिलकिछा श्मशान घाट पर शव दाह को आये युवक की बाइक चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। सिगरमऊ के डेहुड़ा गांव निवासी गुलशन यादव ने आरोप लगाया है कि वह गत 30नवम्बर को शव दाह के लिए श्मशान घाट आया था। अपनी बाइक खड़ी कर वह नदी के किनारे चला गया। वापस आया तो बाइक नदारत थी। उसने पिलकिछा गांव निवासी लड्डू निषाद के खिलाफ बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर थाने पर दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
Jaunpur News : राज्यमंत्री के पहल से होगा बड़े हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार
जौनपुर धारा, जौनपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के सिपाह स्थित बड़े हनुमान की प्रसिद्ध मंदिर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने पुनर्निर्माण के लिए पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की। पर्यटन विकास की दृष्टि से मंदिर का जीर्णोधार करना अत्यंत आवश्यक है, इस मंदिर से लाखों करोड़ों लोगों की आस्था जुडी हुई है मंदिर की स्थिति काफी जज्जर है। राज्यमंत्री की मांग स्वीकार करते हुए शासन ने पर्यटन विभाग के महानिदेशक को पत्र भेजकर बड़े हनुमान मंदिर रासमंडल का पर्यटन विकास हेतु प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति कर दी गई है। उक्त कार्य कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल द्वारा कराया जाएगा। उक्त कार्य करने के लिए मूल्यांकित धनराशि 106.51 लाख रुपए है। जिसकी प्रथम किस्त धनराशि रुपए 61.00लाख रूपये कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को जारी कर दिया गया है। अब जल्द से जल्द मंदिर का कायाकल्प होगा। उक्त आशय की जानकारी खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी।
Jaunpur News : पिकअप ई-रिक्शा में हुई टक्कर चार घायल
जौनपुर धारा, मडियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूँ जलालपुर मार्ग पर कादीपुर गांव में शनिवार को दोपहर ई-रिक्शा बोलेरो में आमने-सामने हुई। टक्कर में ई-रिक्शा पर सवार चालक सहित चार लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि कादीपुर गांव निवासी चालक पंकज सरोज अपनी टोटो से सवारी लेकर मडियाहूँ की तरफ आ रहा था। वह जैसे ही कादीपुर गांव में पहुंचा था कि मड़ियाहूँ से जलालपुर की ओर जा रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे चालक पंकज सरोज व उसमें बैठी वंदना सरोज निवासी घमहापुर, नीलम सरोज घमहापुर, रीता प्रजापति मिसिरपुर चितवार गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने सभी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का उपचार चल रहा है।