- हत्या के मुकदमा में वाछिंत 25हजार का इनामिया गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने धारा137(2)बी.एन.एस. तरमीमी धारा-103(1),61(2),140(2) से सम्बन्धित अभियुक्त आरिफ पुत्र जमील खान निवासी अतरौरा थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, उनि. राहुल रंजन, हे.का.वीरेन्द्र यादव प्रथम, दिनेश यादव सर्विलांस सेल, का.सत्यप्रकाश राय स्वाट टीम शामिल रहें।
- अपहरण व पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। बक्शा पुलिस टीम पाक्सो एक्ट व अपहरण के आरोपी अखिल निषाद पुत्र रामजीत निषाद निवासी अर्धपुर को सूचना के आधार पर लखौवा बाजार के पास से शनिवार की सुबह लगभग 08 बजे गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई।
- मारपीट के चार आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के दो स्थानों से पुलिस ने चार आरोपियों को मारपीट करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया। इन सभी का चालान भेज दिया गया।
क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी चंदन उर्फ चंदू पुत्र बटेश्वर किसी बात को लेकर अपनी पत्नी को मारपीट रहा था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया। पुलिस ने उसे मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। दूसरी घटना शेखआलमपुर गांव निवासी रिजवान पुत्र नजीर, आलम पुत्र मोहम्मद शरीफ तथा निशाद शेख पुत्र मुख्तार अहमद किसी बात को लेकर मारपीट गाली गलौज कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।