Jaunpur News : भदोही पुलिस ने चस्पा किया धारा 82की नोटिस
जौनपुर धारा, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा गांव में सोमवार को भदोही पुलिस ने पहुंचकर सीजीएम कोर्ट ज्ञानपुर भदोही के आदेश के अनुपालन में फरार चल रहे अभियुक्त के घर के मुख्य दरवाजे और गांव के सार्वजनिक स्थान पर डुगडुगी पिटवाकर धारा 82की नोटिस चस्पा किया। निरीक्षक विवेचना सेल क्राइम ब्रांच भदोही संजय सिंह यादव के मुताबिक अभियुक्त संतोष कुमार पांडेय पुत्र क्षमानाथ पांडेय के विरुद्ध वर्ष 2021में धारा 419,420,467,468,471,120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा है।
Jaunpur News : चोरी के जेवर के साथ एक गिरफ्तार
जौनपुर धारा, जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के जेवर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अध्यक्ष फूलचंद पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर असवारा पुलिया के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल उर्फ अनूप कुमार पुत्र रामसूरत निवासी बगथरी थाना गौरा बादशाहपुर उम्र 25 वर्ष बताया। उसके पास से एक चांदी की चोरी की गई करधन, दो नाक की सोने की कील व 320 रुपए बरामद हुए।गिरफ्तार करने वाली टीम में फूलचंद पांडे थाना अध्यक्ष, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव तथा कांस्टेबल अंकित सिंह मौजूद रहे।
Jaunpur News : गोवध का आरोपी अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार
जौनपुर धारा, जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्र के काजीपुर नहर पुलिया के पास से गोवध के आरोपी को नाजायज असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार की रात वह उप निरीक्षक कवींद्र राय व हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना से गोवध के एक आरोपी को काजीपुर नहर पुलिया के पास से हिरासत में लिया गया। जामा तलासी के दौरान उसके पास से एक अदद 315बोर का नाजायज तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस व रूपये 800नगद बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अलाउद्दीन पुत्र रफीक निवासी कचहरिया हरीरामपुर थाना राजा तालाब वाराणसी बताया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने उसका चालान न्यायालय भेज दिया।