- सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत एक युवक बुरी तरह घायल
जौनपुर धारा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ हाइवे पर तेज ऱफ्तार बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।
पुलिस व स्थानीय लोग के सहयोग से तीनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां दो युवक की मौत हो गई एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाइक सवार तीनो युवक कुल्हनामऊ हाइवे हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि वाराणसी के तरफ़ जा रही तेज़ रफ्तार बस यूपी.43 टी.7228 ने बाइक यूपी 72बी.आर.1511 में जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस में फस गई और बाइक पर सवार तीनो युवकों में रिषभ उपाध्याय पुत्र स्व.अशोक उपाध्याय उम्र 25वर्ष और अनुराग उपाध्याय पुत्र रामअनुज उम्र 28वर्ष निवासी करौंदहा अमरगढ़ जिला प्रतापगढ़ की मौत हो गई एक युवक निन्हू गौतम पुत्र स्व. माताफेर उम्र 23 वर्ष निवासी करौंदहा अमरगढ़ जिला प्रतापगढ़ बुरी तरह घायल हो गए। जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बस पुलिस कब्जे में लेकर तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही में लगी हुई है।
- अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवक घायल
जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी के पास गुरुवार की शाम अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बदलापुर क्षेत्र के भगतपुर गांव के रहने वाले अरविन्द गौतम और रमेश पुत्र मिठाई लाल किसी कार्य से खुटहन की तरफ से अपने घर लौट रहे थे। दोनों जैसे ही घनश्यामपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गए। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर भेजवाया। जिसमें अरविन्द की हालत गंभीर बताई जा रही है।