Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार

बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...

Jaunpur Flash 30s

मड़हे में लगी आग दो मवेशी की मौत, अधेड़ झुलसा

जौनपुर धारा,जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के गढ़ासेनी गांव में शुक्रवार की देररात्रि मड़हे में आग लगने से उसमें बंधे दो मवेशियों की जलकर मौत हो गयी। मवेशियों को बचाने के प्रयास में 46वर्षीय अधेड़ झुलस गया।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी ओमप्रकाश यादव रात्रि में पशुओं को मड़हे में बांधकर सो गया रात्रि करीब तीन बजे मड़हा जलते देख ओमप्रकाश शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक ग्रामीण एकत्रित होते तब तक मड़हे में बंधे पशुओं को निकालने के प्रयास में ओमप्रकाश भी झुलस गये, उधर आग से दो मवेशियों की मौत हो गयी। आग से दूसरे मड़हे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

  • विवाह विच्छेद के बहाने बुलाया, मारपीट कर किया घायल

जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय क्षेत्र के सरौनी पश्चिमपट्टी निवासी कृष्ण यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि छितौना ग्राम निवासी रमेश यादव ने मेरे भाई मुरारी यादव पर अपने सहयोगियों संघ मिलकर चाकू व पंजे से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। कृष्णा यादव ने बताया कि रमेश यादव की शादी छितौना ग्राम में हुआ था। विवाद होने के बाद विवाह विच्छेद की बात चल रही थी कि रमेश यादव ने बातचीत के लिए बुलाया और सहयोगियों संघ मिलकर मुरारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी जानकारी पाते ही कृष्णा यादव ने पहुँच मुरारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया। कृष्ण यादव ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की माँग की है ।

Share Now...