लड़की के अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
जौनपुर धारा,जौनपुर। सिंगरामऊ क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, उन्होने बताया कि उसकी बेटी सुबह 9 बजे घर से बाहर गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। आसपास के क्षेत्रों में अपनी बेटी की तलाश की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका। बेटी के लापता होने को लेकर पिता ने शक जाहिर किया है कि रामपुर गांव के सुजित कुमार उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। सुजित कुमार के घर भी सम्पर्क किया, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद पाया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सिंगरामऊ में ईंट-पत्थर से व्यक्ति के ऊपर हमला, पत्नी ने थाने में दी तहरीर
जौनपुर धारा,सिंगरामऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के साढापुर के रहने वाले एक व्यक्ति के ऊपर हमलावरों ने ईंट-पत्थर से हमला किया। जानकारी के अनुसार रामगोपाल तिवारी अपनी ड्यूटी समाप्त कर सिंगरामऊ से अपने घर लौट रहे थे, तभी चकरोड मार्ग पर हरिजन बस्ती के पास शिप्पू सिंह और उसके एक साथी ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की पत्नी प्रेमा तिवारी ने इस घटना के बाद थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
नियमित रूप से सम्पादित करें राजस्व कार्य : जिलाधिकारी
जौनपुर धारा, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने तहसील मछलीशहर के बिहारी महिला कालेज में लेखपालों के साथ बैठक किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राजस्व कार्यों को नियमित रूप से सम्पादित किया जाए, समय सीमा के उपरान्त राजस्व से सम्बन्धित कोई भी आवेदन लम्बित नही होना चाहिए। उन्होने अंश निर्धारण, ई-परवाना और फार्मर रजिस्ट्री इत्यादि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि समस्त ग्रामों के प्रत्येक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री सम्बन्धित ग्राम प्रधान, सीएचसी सेन्टर से समन्वय करते हुए अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार सहित लेखपाल एवं अन्य उपस्थित रहे।
दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी व पाक्सो एक्ट का आरोपित गिरफ्तार
जौनपुर धारा, खुटहन। स्थानीय थाना पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, पाक्सो व एससी-एसटी एक्ट के मुकदमे में वांछित आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी कर आरोपित का चालान कर दिया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, एसआई सत्येंद्र नारायण सिंह व उनके हमराहियों ने मिले सुराग पर खेतासराय के जहरुद्दीनपुर नौली निवासी आरोपित पंकज यादव को सुबह 10.30बजे घेराबंदी कर तिघरा मोड़ के पास से धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया अनुसूचित जाति की किशोरी की तहरीर पर गत वर्ष पंकज यादव के विरुद्ध दुष्कर्म, मारने-पीटने, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, पाक्सो व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से फरार चल रहे आरोपित की तलाश की जा रही थी।