Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सपा ने बुथ से यूथ को जोड़ने के बनाई रणनीति

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के सेक्टर सी में रविवार को बुथ सेक्टर बैठक आयोजित की गई।...

E-Paper 21-07-2025

Homeअपना जौनपुरJaunpur Dhara News : दुर्गा पूजा के दौरान नहीं होना चाहिए किसी...

Jaunpur Dhara News : दुर्गा पूजा के दौरान नहीं होना चाहिए किसी प्रकार की समस्या

जौनपुर धारा, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में श्रीदुर्गा पूजा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि नगर मजिस्ट्रेट, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अधिकारी और क्षेत्राधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जिन-जिन जगहों पर सड़के खराब है उन्हें तत्काल ठीक करायें। वहीं अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर लटके तार है उन्हे तत्काल ठीक कर दिया जाए। सभी पंडालों का निरीक्षण कर विद्युत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुंगराबादशाहपुर क्रॉसिंग के पास गड्ढे की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम शहरी को निर्देश दिया कि नगर में जो भी सड़के खराब हुई है, उन्हें 24घंटे के भीतर ठीक करा लिए जाए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों में सड़क व विद्युत या अन्य किसी भी कारण से कोई अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न हुई तो एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। राजा साहब फाटक के पास जर्जर भवन को निष्प्रयोज्य घोषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश डीएम ने दिया। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि रसूलाबाद अंडरपास में विद्युत प्रकाश की व्यवस्था तत्काल सही करायें। जिलाधिकारी ने तहसीलवार, सभी उप जिलाधिकारी से दुर्गा पूजा के सम्बन्ध में कृत कार्रवाई के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली और उन्हें निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा समितियों, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद व तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। और कंट्रोल रूम नंबर को प्रचारित करने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा ने निर्देशित किया कि सड़के खोद कर पंडाल न बनाए जाए। पंडाल की वजह से यातायात व्यवस्था में समस्या उत्पन्न न हो। पंडाल और प्रतिमा की ऊंचाई का ध्यान रखें, जिससे कि विसर्जन के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। कहीं भी अश्लील नृत्य, अशोभनीय कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। डी.जे. ाfनर्धारित सीमा तक ही बजाए जाएंगे। इसके साथ ही समितियां पंडाल के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उपजिलाधिकारीगण और अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Share Now...