जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क दुघर्टना में दादरपुल पर मिट्टी लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजमगढ़ जनपद के अम्बारी चौकी क्षेत्र के खंजहापुर गांव के बनतरिया निवासी 14वर्षीय ख़ुशी यादव पुत्री मनोज यादव सेंट थामस इंटर कालेज की कक्षा 8 की छात्रा थी। शनिवार को दोपहर में छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही थी कि दादरपुल पर पीछे से मिट्टी लदी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंद दिया। जिसके चलते मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान व प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा मौके पर पहुंचे कर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले चालक की तलाश में जुटी हुई है। मृतक छात्रा एक भाई दो बहन थी।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Jaunpur Dhara News : ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत
