- Jaunpur Dhara News : दुष्कर्म के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल
जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने युवती को बहका-फुसलाकर अगवा कर दुष्कर्म करने व मारने-पीटने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष राज नारायण गुप्त ने बताया क्षेत्र के सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती थाने पर आई। आरोप लगाया कि सरायख्वाजा के बसारतपुर गांव का निवासी राजू शर्मा उसे बहका-फुसलाकर चार-पांच दिन पूर्व भगा लाया। गाली-गलौज करते हुए मार-पीटकर व उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह व उसके चंगुल से मुक्त होकर थाने आई है। पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। युवती का महिला कांस्टेबल की निगरानी में जिला महिला अस्पताल भेजकर डाक्टरी मुआयना कराया गया। रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र मिश्र व उनके हमराहियों ने मिले सुराग पर आरोपित राजू शर्मा को छबीलेपुर तिराहा स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
- Jaunpur Dhara News : विद्युत चपेट में आने से किसान की मौत
जौनपुर धारा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में शनिवार की सुबह खेत देखने गया किसान की विद्युत चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को पीएम हेतु भेज दिया। गांव निवासी मुकदमा वादी अमित कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि गांव निवासी 60 वर्षीय किसान परदेशी उर्फ कल्लू सरोज रोज की भांति सुबह बटाई का खेत देखने गए थे। बताते है कि रास्ते में विद्युत गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।