जौनपुर धारा, बदलापुर। स्थानीय तहसील से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी दस्तावेज में मर चुका एक व्यक्ति अपने जीवित होने का प्रमाण अधिकारियों के सामने दिखा रहा है और कह रहा है, साहब मैं अभी जिंदा हूं। सरकारी दस्तावेज ने मुझे मार दिया। दरअसल, बदलापुर तहसील क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी वीरभद्र पुत्र श्रीधर उपाध्याय अभी जिंदा हैं। उनके नाम गांव मे कुछ जमीन थी। तहसील प्रशासन ने उन्हीं के पड़ोसियों से मिलकर वीरभद्र को मृतक दिखाकर खतौनी से उसका नाम काट दिया। विगत 17 जनवरी को खतौनी में मृतक वीरभद्र के स्थान पर शुभम उपाध्याय पुत्र विभव उपाध्याय के नाम बतौर वसीयतदार दर्ज कर दिया हैं। जिसके बाद उक्त जमीन को विपक्षीगण गांव के ही किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। वीरभद्र का कहना है कि प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार आपसी मिली भगत से विपक्षियों से पैसा लेकर उसे सरकारी अभिलेखों में मृतक दिखा दिया और उसकी जमीन को शुभम उपाध्याय पुत्र विभव उपाध्याय के नाम कर दिया। न्याय के लिए पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगा रहा है।
― Advertisement ―
Jaunpur Dhara News : साहब मैं अभी जिंदा हूं, तहसील प्रशासन ने मृत दिखाकर दर्ज करा दी वरासत
Previous article