- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धौरइल गांव का मामला

जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बृहस्पतिवार की सुबह एक व्यक्ति को सर्प ने काट लिया। हालत खराब होने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि धौरइल गांव निवासी प्रेमचंद पाण्डेय गुरुवार की सुबह 5बजे सो कर उठने के बाद जैसे ही घर में प्रवेश किये पहले से बैठे सर्प ने उनके पैर में काट लिया। इसकी जानकारी उन्होने घर के लोगों को दी। परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। घर वालों को सूचना लगते ही कोहराम मच गया। मृतक के तीन पुत्र महाराष्ट्र(पुना) में रहकर नौकरी करते हैं। इसकी सूचना उन लोगो को दी गई। उनके आने के बाद शव का अंतिम संस्कार देर रात वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुख्य अग्नि उनके बड़े बेटे राजेश पाण्डेय ने दिया।