जौनपुर धारा, बदलापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर मे घायल साईकिल सवार युवक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घनश्यामपुर बाजार निवासी 42वर्षीय बबलू हलवाई पुत्र स्व.अशर्फी लाल को सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। जहाँ बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिजन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध संबधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाई मे जुटी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। पिता के मौत से 16 वर्षीय बेटी खुशी व 8 वर्षीय बेटी खुशबु का रो रोकर बुरा हाल है।
Jaunpur Dhara News : शोक में बंद रहा घनश्यामपुर बाजार
जौनपुर धारा, बदलापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार निवासी 42वर्षीय बबलू हलवाई पुत्र स्व.अशर्फी लाल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिनका बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी के होने पर घनश्यामपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविन्द सेठ के अपील पर गुरुवार को घनश्यामपुर बाजार के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी।