Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरJaunpur Dhara News : यूट्यूबर के भ्रामक खबर प्रसारित को लेकर सपाईजन...

Jaunpur Dhara News : यूट्यूबर के भ्रामक खबर प्रसारित को लेकर सपाईजन हुए लामबंद

  • पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च कर तहसीलदार को सौंपा पत्रक

जौनपुर धारा, केराकत। ‘द राजनीति’ यूट्यूब चैनल पर तूफानी सरोज की वायरल वीडियो देख हुए अखिलेश नाराज व यादवों के खिलाफ तूफानी को क्यों आया गुस्सा? शीर्षक नामक खबर को प्रसारित करता है। खबर वायरल होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में यूट्यूबर के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा। जिसकी कड़ी में शुक्रवार को नीरज पहलवान के नेतृत्व में सिहौली स्थित पार्टी कार्यालय से लगभग चार दर्जन कार्यकर्ताओ के साथ पैदल मार्च करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पत्रक तहसीलदार महेंद्र बहादुर को सौंप यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई। पैदल मार्च के दौरान यूट्यूबर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मीडिया से बात करते हुए सपा नेता व केराकत विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि विगत एक जुलाई को मेरे घर कार्यक्रम आयोजित कि गई थी। जिसने सांसद प्रिया सरोज व विधायक तूफानी सरोज बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत किए हुए थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि जब देखो चार यादव केराकत थाने में व चार यादव चंदवक थाने में बंद है। तो हमारी सपा सरकार आने पर इन लोगों का हिसाब किताब किया जायेगा। इसी बयान को ‘द राजनीति’ यूट्यूब चैनल ने तोड़ मरोड़कर प्रसारित किया। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। जिसकी नाराजगी जताने के लिए हम सभी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च कर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच तहसीलदार को पत्रक सौंप मांग किया कि अगर आप कार्यवाही करने में असक्षम है, तो हमे बता दीजिएगा हमारा नौजवान सपा के कार्यकर्ता कार्यवाही करवा लेगा, उनका ताला बंद करवा देगा। वह चाहे जिस कोने में होंगे। ये समाजवादी नौजवान है उन्हे घर से बाहर निकाल जवाब देने का कार्य करेगा। इसी संदर्भ में हम लोग यहां आए हुए है हम लोगो को विश्वास है कि प्रशासन कार्यवाही करेगा।

Share Now...