- विपणन केंद्र से पैदल मार्च कर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कोटेदार
जौनपुर धारा, केराकत। इंडियन फेयर फाइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के कोटेदार मानदेय बढ़ाने को लेकर सिंहौली चौराहे के समीप स्थित विपणन केंद्र से पैदल मार्च कर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती को सौंप अपनी मांग को उठाई। पैदल मार्च के दौरान कोटेदार अपने हाथों में ‘हमारी मांग पूरी करो, कोटेदार एकता जिंदाबाद’ लिखा स्लोगन की तख्तियों को लहराते दिखाई दिए। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मंशानुसार राशन वितरण करते है। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देश में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ राशन वितरण कर रहे है। जिसकी सराहना पूरे भारत में करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया।