जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद कस्बे के चकमहमुद मोहल्ले की सोनकर बस्ती से शुक्रवार की रात को चोर घर के दरवाजे के ताले को तोड़कर लाखों रुपए के गहने तथा 10हजार नगद उठा ले गए। घटना की जानकारी होंते ही परिवार में कोहराम मच गया। उक्त मुहल्ले की निवासी जयराज सोनकर रात को घर के एक कमरे में ताला बंद करके दूसरे कमरे में पत्नी कलावती सोनकर व बच्चों के साथ सोने चले गए।उसके बाद किसी समय चोर उसके दूसरे कमरे में लगा ताला तोड़कर घर मे रखा लोहे का एक लोहे का बॉक्स मौक़े पर तोड़ डाला तथा दो बक्सों को उठा कर घर से 50 मीटर दूर ले गए।वहां उन दोनों बक्सों को भी तोड़ कर उसमें रखे गए 10 हजार नगदी और गहना उठा ले गए।कलावती सोनकर ने तहरीर में बताया कि उन बक्सों में दो जोड़ी सोने का कंगन,एक चैन,तीन कनफूल और डेढ़ किलो चांदी तथा अन्य चांदी के जेवरात भी थे।कलावती ने मुहल्ले के दो युवकों पर चोरी का आरोप भी लगाया है।घटना की जानकारी होने पर प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार मय फोर्स मौके पर गए।वहां पर उन्होंने जांच पड़ताल किया।घटना के बाद मुहल्ले में तरह तरह की चर्चा है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Jaunpur Dhara News : नकदी सहित लाखों के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ
