जौनपुर धारा, महराजगंज। स्थानीय क्षेत्र के सई नदी किनारे तुरकौली गांव स्थित बीते शाम अपने दरवाजे पर बैठे बृद्ध क्षमापति तिवारी 65 वर्ष को पागल सियार के काटने से गुरूवार इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई। पागल सियार का आतंक इतना बढा कि पागल सियार ने गांव के कई लोगो को अपना शिकार बनाया पागल सियार ने भवानीगढ के रामचन्दर यादव पर हमला किया जिनका इलाज चल रहा है आज शुक्रवार सुबह शौच के लिये बाहर निकली कौशिल्या देवी 60 पर प्राण घायल हमला किया उनके पैर को कई जगह काट खाया परिजन उसे इलाज जिला अस्पताल ले भागे जहां उनका इलाज चालू है । सियार काटने की सूचना सुबह ग्राम प्रधान रामसेवक यादव ने वन विभाग को खबर दी कि पागल भेडिये के काटने से गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल है सूचना मिलते ही वन विभाग के फारेस्टर गुलाबचन्द टीम के साथ तुरकौली गांव मौके पर पहुच कर पागल सियार के लिये घंटो काम्बिंग की परन्तु सियार का कही अता पता नही चल सका ।फारेस्टर ने ग्रामीणो को समझाया कि भेडिया नही वह सियार है उसके पद चिन्ह सियार जैसे लग रहे है । ग्रामीणो ने बताया कि करीब एक माह से सियार व जंगली जानवरो का आतंक तेज है मक्कर कलर का सियार तुरकौली के ही श्यामले प्रसाद तिवारी को दौडा लिया वे सायकिल फेक कर किसी तरह जान बचाई कालूराम यादव की भैस सियार के काटने पर मर गयी । दहसत में ग्रामीणो के बीच काग्रेस के युवा नेता शार्दुल सम्राट सिंह भी मौके पर पहुच कर सम्बंधित अधिकारियो से पागल जंगली जानवरो पर अंकुश लगाये जाने की मांग की ।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Jaunpur Dhara News : तुरकौली में पागल सियार के काटने से एक की मौत, दो घायल

Next article