जौनपुर धारा,जौनपुर। सीबीएसई ताइक्वांडो ईस्ट जोन चैम्पियनशिप का अयोजन सनबीम स्कूल बाबतपुर में किया गया। जिसमें तीन राज्यों से तमात स्कूलों के 1500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जौनपुर उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों में आदित्य प्रताप सिंह अंडर 17, डेविड देशबंधु अंडर 14, स्वर्ण पदक व छात्राओं में अंडर 14 में माउण्ट लिट्रा की आराध्या सिंह व सनबीम स्कूल की आद्विका कश्यप ने रजत पदक जीतकर सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का टिकट पा लिया। सीबीएसई टीम को पूर्व राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी आशुतोष सिंह ने एएस ताइक्वांडो क्लब महाराणा प्रताप इंडोर हाल टीडी कॉलेज मान्यता प्राप्त ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आशुतोष सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों की कड़ी मेहनत और कम समय में ही बेहतरीन परिणाम देने के लिये अभिभावकों, खिलाड़ियों व स्कूल प्रशासन के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रबन्धक शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा उक्त प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर छात्रों ने न केवल विद्यालय बल्कि अपने माता-पिता सहित पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। इस तरह के आयोजन ही बच्चों को नेशनल व इंटर नेशनल स्तर के प्रतियोगिताओं के लिये तैयार करतें हैं। उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे और अच्छी तैयारी का निर्देश दिया।
― Advertisement ―
Jaunpur News : कक्षा 8 पास वालों के लिये नौकरी का सुनहरा अवसर
जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र.के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर में 26 दिसम्बर...
Jaunpur Dhara News : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उमानाथ सिंह स्कूल ने किया शानदार प्रदर्शन
Previous article