जौनपुर धारा, गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के सरैला चट्टी पर बीती रात आटो चालक एक युवक को पुरानी रंजिश में गोली मार दी गई। गोली युवक के सीने में फंसी हुई है। घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने जमानियां जाने वाले मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर एसपी ग्रामीण समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। क्षेत्र के सरैया गांव निवासी 24वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र हरिशंकर बिंद अपने गांव की चट्टी पर खड़ा था। इस दौरान डुहिया गांव निवासी एक युवक वहां पहुंचा। किसी पुरानी रंजिश को लेकर उक्त युवक से धर्मेंद्र का विवाद हुआ। गुस्से में आकर हमलावर युवक ने पिस्तौल से धर्मेंद्र पर गोली दाग दी। गोली धर्मेंद्र के सीने में जा फंसी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दूसरी ओर घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...