Jaunpur Dhara News : अपूर्वा भारती संस्था की आवश्यक बैठक सम्पन्न
जौनपुर धारा, जौनपुर। जनपद की साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अपूर्वा भारती की आवश्यक बैठक संस्था कार्यालय नंद भवन भारती नगर निकट इंग्लिश क्लब में अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन महामंत्री राधेश्याम पांडेय के ने किया।
बैठक में पूर्व संरक्षक ओंकारनाथ गिरी के विगत माह हुए निधन के बाद रिक्त हुए संरक्षक पद पर राना राकेश सिंह एडवोकेट को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस अवसर पर संगठन मंत्री पद पर विनोद कुमार वर्मा को भी मनोनीत किया गया। दुर्गेश सिंह ने संस्था की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर वाई.पी सिंह, फूलचंद तिवारी, संकठा प्रसाद पांडेय, दलसिंगार मिश्र, दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश दुबे सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
Jaunpur Dhara News : दो चरणों में निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान हेतु बैठक सम्पन्न
जौनपुर धारा, जौनपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष-2024-25 के प्रथम चरण में माह-अक्टूबर 2024 से दिसम्बर, 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गयी। जिला पूर्ति अधिकारी ने शासनादेशानुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। शासनादेश के अन्तर्गत यह स्पष्ट उल्लेख है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वहीं उक्त योजना हेतु पात्र होंगे तथा उन्हें ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जायेगा। वर्तमान में जनपद-जौनपुर में कुल 404211 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी है, जिनमें से 98893 लाभार्थियों के आधार प्रमाणन की कार्यवाही अवशेष है। बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, समस्त उपजिलाधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान एवं ऑयल कम्पनियों के जनपदीय समन्वयक उपस्थित रहे।