Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर धारा,जौनपुर। भारत रत्न डॉ.भीम राव अम्बेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जौनपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने...
Homeअपना जौनपुरJaunpur Dhara News :  कानूनगो की गिरफ्तारी का खबर चलाना पड़ा भारी

Jaunpur Dhara News :  कानूनगो की गिरफ्तारी का खबर चलाना पड़ा भारी

तहसीलदार पर बदसलूकी का आरोप

जौनपुर धारा, बदलापुर। स्थानीय तहसील परिसर से बीते गुरुवार को एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वतखोर कानून-गो की गिरफ्तारी का खबर चलाना पत्रकार को भारी पड़ गया। आरोप है कि शनिवार की दोपहर एक टीवी चैनल तथा एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार तहसील परिसर में एसडीएम संतबीर सिंह से एक खबर में वर्जन लेने पहुचें तो वह नहीं मिले, लेकिन वहां मौजूद तहसीलदार राकेश कुमार ने उक्त दोनों पत्रकारों को बुलाकर कहे तुम लोग तहसील परिसर में घुसकर वीडियो बनाकर खबर क्यों चलाए, तहसीलदार ने एंटी करप्शन द्वारा गिरफ्तार किए गए कानून-गो को अपना बहुत खास बताते हुए पत्रकारों से बदसलूकी करने लगे। उन्होंने कहां कि तहसील परिसर में प्राइवेट आदमी नहीं घुसेगें। तहसील से तुरंत बाहर निकल जाओ, दोबारा मत आना नही तो जेल भेजवा दूगां। इतना ही नहीं पत्रकार जहां-जहां गए, तहसीलदार राकेश कुमार ने अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ वहां-वहां खुद पहुचं कर पत्रकारों का वीडियो बनवाते रहे और कहे कि हमारे तहसील के खिलाफ खबर चलाना बंद करो नहीं तो तुम जैसे पत्रकारों को हम बर्बाद कर देगें।

Share Now...