जौनपुर धारा, जौनपुर। आनलाइन कारोबार से हों रहें नुकसान के विरुद्ध समाजवादी व्यापार सभा ने विरोध दर्ज कराया है। जुलूस का नेतृत्व प्रदेश सचिव लालचंद यादव और संजीव साहू ने किया। जुलूस में शामिल व्यापारी ऑनलाइन व्यापार पर लगाम लगाने की मांग से जुड़े नारे लगा रहे थे। सपा व्यापार सभा के सदस्य व्यापारी और खुदरा दुकानदार बुधवार को गांधीनगर कलेक्टरगंज स्थित सपा कार्यालय पर इकट्ठा हुए और जुलूस निकाला। ऑनलाइन व्यापार को बंद करने की मांग कर रहे व्यापारी रामपुर रोड होते हुए जेसीज चौक पहुंचे। मेनरोड, कोतवाली चौक, घासमंडी होते हुए सर्राफा गली पहुंचकर जुलूस संपन्न हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र साहू ‘शेखर’ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के आह्वान पर यह जुलूस निकाला गया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यापार के चलते खुदरा दुकानदारों का कारोबार बेहद बुरी तरह प्रभावित हुआ है और दिनों दिन हालत बदतर होती जा रही है। उन्होंने मांग किया कि सरकार ऑनलाइन कारोबार पर अंकुश लगाए ताकि खुदरा कारोबार को बचाया जा सके। जुलूस में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी, सुहेल आजमी, मसूद हसन, मनोज अग्रहरि और मुजीब आदि मौजूद रहे।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Jaunpur Dhara News : ऑनलाइन कारोबार के विरोध में व्यापारियों दर्ज कराया विरोध
