Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरJaunpur Dhara News : महिला के पेट में दो बच्चेदानी देख आश्चर्यचकित...

Jaunpur Dhara News : महिला के पेट में दो बच्चेदानी देख आश्चर्यचकित हुए डॉक्टर

  • लाखों महिलाओं में कभी आते हैं एकाक ऐसे मामले
  • कुत्तूपुर के निजी अस्पताल में देखने को मिला कुदरत का करिश्मा

जौनपुर धारा, जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर एक महिला के पेट में दो यूट्रस देखकर आश्चर्यचकित हो गए। माना जा रहा है कि लाखों महिलाओं में से किसी एक में ऐसा मामला पाया जाता है। यह किसी कुदरत का करिश्मा है। बता दें कि जिले के ही बाखोपुर लेदुका निवासी संजय की पत्नी नीलू को सातवे माह तीसरा बच्चा का प्रसव पीड़ा हुई। दर्द से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसे कुत्तूपुर के लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉ.आरपी शुक्ला की देखरेख में उपचार चल रहा था। जांच में पता लगा कि बच्चा अंदर ही खत्म हो चुका है तो उन्होंने ऑपरेशन का निर्णय लिया और जब ऑपरेशन किया, तो महिला के पेट में दो युट्रस देखकर आश्चर्यचकित रह गए, उन्होंने बताया कि हमारे 36साल के प्रैक्टिस कार्यकाल में आज तक ऐसा कोई भी वाक्या सामने नहीं आया। यह जीवन का पहला मामला देखने को मिला है, जो की लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर में उन्होंने मृत बच्चे को आपरेशन करके निकाला और वह खुद असहज हो गए। ऐसा मामला देखने को आज तक नहीं मिला था। महिला 36वर्षीय नीलू के पास इसके पहले दो बच्चे हैं तीसरा बच्चे के लिए ऑपरेशन हुआ। हालांकि एक यूट्रस में सङन था, जिसे निकाल दिया गया। सरवाईब कर रहा दूसरा यूटरस का नस्ाबन्दी ऑपरेशन कर दिया गया। डॉ.संदीप मौर्य ने कहा कि कभी-कभी ऐसे मामले देखने को मिल जाते है। वरिष्ठ सर्जन डा.आरपी शुक्ला ने महिला का ऑपरेशन कर दिया महिला पूरी तरह से स्वस्थ है।

Share Now...